Ration Card Toll Free Helpline Number 2024: एक फोन में होगी राशन संबंधित समस्या दूर, सरकार ने जारी किये टोल फ्री नंबर

Ration Card Toll Free Helpline Number 2024

Ration Card Toll Free Helpline Number 2024: देश के लाखों परिवारों को केंद्र सरकार द्वारा खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है साथ ही अधिकांश राशन कार्ड धारकों को अनेक प्रकार की समस्या देखने को मिलती है। उन सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों के अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। जिनकी मदद से सभी राशन कार्ड धारक अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में Ration Card Toll Free Helpline Number 2024 से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे राशन कार्ड बंद हो गया हो, राशन कार्ड नहीं मिल रहा है, नया राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है, दुकानदार राशन देने से मना कर रहा है या राशन कम दे रहा है। इस तरह की समस्याओं की संपूर्ण जानकारी दी गई है।

Ration Card Toll Free Number

केंद्र सरकार द्वारा राशन कार्ड योजना उन देश के गरीब परिवारों के लिए शुरू की गई है, जिनके आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। ration card toll free number bihar लेकिन कुछ राशन कार्ड धारकों को राशन दुकान वाला सही मात्रा में उन्हें खाद्य सामग्री उपलब्ध नहीं करवाता है। Ration Card Toll Free Helpline Number 2024 जिसकी वजह से उनको इन तरह की समस्याओं की शिकायत करने के लिए कोई जानकारी उपलब्ध नहीं होती। इसी को ध्यान रखते हुए खाद्य विभाग द्वारा सभी राशन कार्ड धारकों के लिए टोल फ्री नंबर लॉन्च किए गए हैं। up ration card toll free Number जिन पर आप कॉल करके आसानी से राशन कार्ड से संबंधित संपूर्ण समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Free Ration Card Helpline Number Bihar

भारत एक बड़ी आबादी वाला देश है। जिसमें गरीब आबादी का बड़ा हिस्सा है। जिसमें गरीबों को काफी मुश्किलों से खाना मिल पाता है, इसके लिए सरकार द्वारा राशन कार्ड योजना शुरू की गई है। Ration Card Toll Free Number UP जिसके जरिए कम कीमतों पर नागरिकों को गेहूं, दाल, आटा, चावल, तेल तथा मिर्च आदि तरह की खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है।

लेकिन राशन वितरित करने वाला इन नागरिकों को सरकार द्वारा निर्धारित की गई मात्रा के आधार पर राशन नहीं उपलब्ध करवा पता है। Bihar Ration Card Toll Free Number जिसके कारण आम नागरिक काफी परेशान रहता है। Ration Card Toll Free Helpline Number 2024 इस को मध्य नजर रखते हुए सरकार द्वारा सभी राज्यों के लिए अलग-अलग टोल फ्री नंबर जारी किए हैं।

Ration Card Customer Care Toll Free Number

इन टोल फ्री नंबर की मदद से आप आसानी से कस्टमर केयर में बात करके अधिकारी द्वारा बात करके आप अपनी समस्या के बारे में बात करके उन सभी की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। Uttar Pradesh Ration Card Helpline Number कस्टमर कॉल से कस्टमर केयर से बात कैसे करें। इसकी संपूर्ण जानकारी नीचे दी हुई है।

Also Read:- Mgnrega Free Cycle Yojana 2024: सरकार देगी मजदूर एवं गरीब नागरिकों को फ्री साइकिल

राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ration Card Toll Free Helpline Number 2024 अगर आप राशन कार्ड से संबंधित किसी भी समस्या का सामना कर रहे हैं, haryana ration card helpline number तो आप राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर 1967 या 18002125512 पर कॉल करके अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

स्टेट वाइज राशन कार्ड टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर

State NameToll Free Helpline Number
Rajasthan (राजस्थान) 18001806127, 181
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) 18001800150
Karnataka (कर्नाटक) 18004259339, 1967
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश) 18001808026, 1967
Ladakh (लद्दाख) 01912547720
Kerala (केरला) 18004251550, 1967
Andhra Pradesh (आँध्रप्रदेश) 18004252977, 1967
Chandigarh (चंडीगढ़) 18001802068, 1967
Arunachal Pradesh (अरुणांचल प्रदेश) 03602244290, 1967
Chhatisgarh (छत्तीसगढ़) 18002333663, 1967
Dadra and Nagar Haveli 8002334004, 1967
Bihar (बिहार) 18003456194
Delhi (दिल्ली) 1800110841, 1967
Daman and Diu (दमन और दीप) 1967
Assam (असम) 18003453611, 1967
Haryana 1800-180-2087, 1967
Punjab (पंजाब) 180030061313, 1967, 14445
Goa (गोवा) 18002330022, 1967
Telangana (तेलंगाना) 180042500333, 1967
Jammu and Kashmir (जम्मू कश्मीर) 18001807106, 1967
Odisha (ओडिशा) 18003456724
Jharkhand (झारखण्ड) 18002125512, 1967
Meghalaya (मेघालय) 18003453644, 1967
Mizoram (मिजोरम) 18003453891, 1967
Lakshadweep (लक्षद्वीप) 18004253186, 1967
Manipur (मणिपुर) 1800345382
Tamil Nadu (तमिलनाडु) 18004255901, 1967
Tripura (त्रिपुरा) 18003453665, 1967
West Bengal (पश्चिम बंगाल) 18003455505, 1967
Uttarakhand (उत्तराखंड) 18001802000
Madhya Pradesh (मध्यप्रदेश) 1967, 181
Maharashtra (महाराष्ट्र) 1800224950, 1967
Nagaland (नागालैंड) 18003453705, 1967
Puducherry (पुडुचेरी) 18004251082
Sikkim (सिक्किम) 18003453236, 1967

Ration Card Toll Free Helpline Number 2024/राशन डीलर की शिकायत कैसे करें

यदि आप भी राशन का डीलर से परेशान है और आप राशन डीलर की शिकायत करना चाहते हैं, Ration Card Helpline Number 2024 तो शिकायत करने के लिए निचे दी गई जानकारी को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको अपने राज्य के हिसाब से हेल्पलाइन नंबर प्राप्त कर लेना है।
  • यदि आपके पास हेल्पलाइन नंबर नहीं है, Ration Card Toll Free Helpline Number 2024तो आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर राज्य का हेल्पलाइन नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
  • उसके बाद आपको अपने राज्य के हेल्पलाइन नंबर प्राप्त करने के बाद उन पर कॉल कर देना है।
  • जब आपकी कॉल ग्राहक अधिकारी द्वारा कनेक्ट हो जाएगी उसके बाद आपको अपने राशन डीलर की क्या शिकायत करनी है उसकी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • शिकायत दर्ज कराते समय कस्टमर अधिकारी द्वारा आपकी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देनी होगी जिसमें आपका राशन कार्ड नंबर मोबाइल नंबर राज्य का नाम जिले का नाम और गांव का नाम आदि जानकारियां दर्ज करानी होगी।
  • उसके बाद कस्टमर अधिकारी द्वारा आपकी शिकायत दर्ज कर ली जाएगी।
  • उसके बाद राशन कार्ड डीलर पर विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
  • इस तरह आप घर बैठे अपने मोबाइल से राशन डीलर की शिकायत कर सकते हैं।
Official Websitenfsa.gov.in
Join TelegramChannel Link
WhatstAppGroup Link

राशन कार्ड नम्बर क्या होता है?

राशन कार्ड की संख्या एक यूनिक कोड होता है आपका राशन कार्ड एक किताब या पासबुक की तरह दिखाई देता होगा। Ration Card Toll Free Helpline Number 2024 जिसमे 12 या 18 नंबर का एक डिजिट लिखा होता है जिसे ही राशन कार्ड नंबर कहते है।

राशन कार्ड में एनएफएसए और गैर एनएफएसए क्या है?

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 (एनएफएसए) के तहत लाभार्थियों/घरों की पहचान और अंतोदय अन्न योजना (एएवाई) और प्राथमिकता घरेलू (पीएचएच) राशन कार्ड जारी करने का कार्य संबंधित राज्य सरकार/केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन द्वारा किया जाता है।

भारत में खाद्य शिकायत संख्या क्या है?

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा देश के सभी राज्यों के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। Ration Card Toll Free Helpline Number 2024 जिनकी लिस्ट ऊपर दी हुई है।

राशन कार्ड नंबर कैसे निकाले?

राशन कार्ड संख्या प्राप्त करने के लिए आपको खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

क्या मैं घर पर आधार को राशन कार्ड से लिंक कर सकता हूं?

अपने राज्य के सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अपना आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर और अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें। ‘जारी रखें’ पर क्लिक करें.

आधार कार्ड से राशन कैसे प्राप्त करें?

अपना आधार नंबर/मोबाइल नंबर और सिक्यूरिटी पिन डालकर Sign कर लेना है ! इसके बाद आपको Search Document पर क्लिक करना है ! Ration Card Toll Free Helpline Number 2024 जिस राज्य का आपको राशन कार्ड डाउनलोड करना है

शिकायत करने पर कार्यवाही नहीं हो रही, क्या करें ?

अगर आपने राशन कार्ड से सम्बंधित टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर या ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत किया है, Ration Card Toll Free Helpline Number 2024 तब फिर से टोल फ्री नंबर पर कॉल करके शिकायत करें। इस बारे ये बोले कि आपने पहले भी शिकायत किया है, फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।

हेलों दोस्तों, मेरा नाम धर्म सिंह चौधरी है। मुझे विभिन्न केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में लिखना पसन्द है। यहां से आप सरकारी योजनाओं और परीक्षाओं से जुडी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment